Uttar Pradesh

यूपी : जनसेवा केंद्रों पर फ्री होगा कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन 

ग्रामीण क्षेत्र के लोग टीकाकरण के लिए अब कॉमन सर्विस सेंटर- जन सेवा केंद्रों पर फ्री में पंजीकरण करा सकेंगे। ग्रामीण नागरिकों को हो रही कठिनाइयों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने अपनी कॉमन सर्विस सेंटर 3.0 परियोजना के सभी 93 हजार केंद्रों पर पंजीकरण की फ्री सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। इसके लिए मेंडिस्ट्रिक्ट सर्विस प्रोवाइडर्स और विलेज लेवेल इंटरप्रेन्योर्स को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : आज कानपुर का दौरा करेंगे सीएम योगी, उपजे हालातों की करेंगे समीक्षा

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे लोग जो तकनीकी रूप से दक्ष नहीं हैं वह अब टीकाकरण के लिए अपना पंजीकरण बिना किसी असुविधा के करा सकेंगे। इससे प्रदेश में कोविड टीकाकरण में तेजी आएगी। इसका फायदा सभी ग्रामीण उठा सकें इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

प्रदेश में बृहस्पतिवार को 6725 नए कोरोना केस मिले हैं। जबकि 13590 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। प्रदेश में एक दिन में सबसे ज्यादा नए मरीज 24 अप्रैल को मिले थे। इस दिन प्रदेश में 38055 मरीज मिले थे। इसके करीब 26 दिन बाद यह संख्या घटकर 6725 हो गई है। इस तरह एक दिन में नए कोरोना केस की संख्या को देखा जाए तो 31330 कम हो गई है। 

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में 1,16,434 एक्टिव मरीज हैं। ये 30 अप्रैल को प्रदेश में एक्टिव मरीजों की अधिकतम संख्या से 62.5 प्रतिशत कम है। प्रदेश में अब तक मिले 16,51,530 संक्रमित मरीजों में से 15,16,508 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इस तरह प्रदेश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 91.8 फीसदी हो गई है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: