बागेश्वर : मिनी औद्योगिक आस्थान गरुड़ जल्द होगा आबाद , डीएम ने उठाया बड़ा कदम
बागेश्वर : वर्षो से खाली पडे़ मिनी औद्योगिक आस्थान गरूड़(Mini Industrial Estate Garuda) शीघ्र होगा आबाद। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने अनटाईड फंड से आस्थान के 04 जीर्ण-शीर्ण शेडों के मरम्मत हेतु 7.40 लाख की धनराशि दी, ग्रामीण निर्माण विभाग(Rural Works Department) द्वारा शेडों का मरम्मत कार्य किया जा रहा है, कार्य पूर्ण होते ही 04 फर्मो को शेड आंवटित किए जाएंगे।
जिलाधिकारी श्रीमती पाल ने अनटाईड फंड से औद्योगिक आस्थान गरूड के 04 शेडों के मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीण निर्माण विभाग के सहायक अभियंता के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता का वेतन रोकने के निर्देश मौके पर दिए। उन्होंने महाप्रबंधक उद्योग एवं ठेकेदार को शेडों का मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़े :- उत्तराखंड : मौसम शीतलहर और कोहरे के बीच कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया येलो अलर्ट
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक उद्योग से औद्योगिक आस्थान की पूर्ण जानकारियां ली। महाप्रबंधक उद्योग ने बताया कि मिनी औद्योगिक आस्थान गरूड़ में 06 शेड बनाए गए थे, जिसमें से 02 शेड मोनिका टैक्सटाईल व मै0 मॉ भ्रामरी लघु उद्योग को आंवटित है।