
IndiaMadhya PradeshPolitics
मध्य प्रदेश : भूल से पाक सीमा से दाखिल हुए भारतीय व्यक्ति ने की घर वापसी
वर्ष 2019 में भूलवश पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हुआ मानसिक रूप से असंतुलित एक व्यक्ति मध्यप्रदेश के दमोह जिले स्थित अपने गांव में शनिवार को लौट कर घरवापसी की । स्थानीय पुलिस ने यह सूचना साझा की। भूलवश पहुंचे इस व्यक्ति की पहचान 40 वर्षीय बड़ेलाल आदिवासी के र्रोप में की गयी।
बताया जाता है 14 नवंबर 2019 को पाकिस्तान के बहावलपुर में गैर कानूनी रूप से दाखिल होने के आरोप में इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था । अधिकारियों ने बताया कि उसे नहीं पता था कि कैसे वह पड़ोसी देश की सीमा में दाखिल हुआ।
पकिस्तान द्वारा इसकी सूचना भारत को दी गयी। बहराल लम्बी जांच के बाद उसे भारत वापस कर दिया गया है। दमोह के पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने बताया कि पाकिस्तान सरकार और विदेश मंत्रालय की बातचीत के बाद उसे रिहा किया गया और वह अटारी सीमा के रास्ते भारत लौटा।