
बाबा का ढाबा : नहीं चला रेस्टोरेंट, दोबारा पुरानी हालात में आ गए बाबा
साल 2020 में लॉकडाउन के वक्त सोशल मीडिया पर बाबा के ढाबा ( Baba ka Dhaba ) काफी ज्यादा चर्चा में रहा था, बाबा के ढाबा के मालिक कांता प्रसाद सोशल मीडिया पर रातों-रात वायरल हो गए थे जिसके बाद कई कंट्रोवर्सी की भी खबरें सामने आई लोगों ने खुले हाथों से कांता प्रसाद की मदद की जिसकी वजह से उनके बैंक अकाउंट में लाखों रुपए आ गए थे और बाबा ने नया रेस्टोरेंट खोल लिया था। लेकिन भारी नुकसान के बाद बाबा को अपना रेस्टोरेंट बंद करना पड़ा इसके बाद बाबा फिर अपनी पुरानी दुकान पर लौट आए और वही खाना बेचने लगे।

रातो रात वायरल हो गए थे बाबा
आपको बता दें कि यूट्यूबर गौरव ने अपने चैनल स्वाद ऑफिशियल पर बाबा का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें बाबा का ढाबा ( Baba ka Dhaba ) के मालिक कांता प्रसाद और बादामी देवी अपने हालात बता रही थी यह वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया इसके बाद बाबा की किस्मत चमक गई और ढाबे पर खाने वालों की लाइन लगनी शुरू हो गई इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग उनकी मदद करने के लिए सामने भी आए। लोगों से आर्थिक मदद पाने के बाद बाबा के ढाबे के मालिक कांता प्रसाद ने अपना ढाबा बंद करके दिल्ली के मालवीय नगर में ही अपना एक रेस्टोरेंट्स खोल दिया था मैं रेस्टोरेंट में बाबा ने एक कुक और एक बेटा रखा हुआ था सुरक्षा के लिहाज से रेस्टोरेंट में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए थे।
यह भी पढ़े : परीक्षा में बैठने के लिए दिल्ली दंगों के आरोपी इकबाल को मिली अंतरिम जमानत
लेकिन कांता प्रसाद का नया रेस्टोरेंट भारी नुकसान के चलते फरवरी में बंद हो गया रेस्टोरेंट को खोलने के लिए कांता प्रसाद ने करीब ₹500000 खर्च किए थे वही रेस्टोरेंट का मासिक खर्च करीब ₹100000 था जबकि अशोक मासिक बिक्री करीब ₹40000 की ही हो रही थी । कांता प्रसाद के खर्चे में 35000 रुपये रेस्टोरेंट का किराया, 36000 रुपये तीन कर्मचारियों की सैलरी और 15 हजार रुपये राशन, बिजली और पानी के लिए शामिल है. रेस्टोरेंट पर धीरे-धीरे ग्राहकों का आना कम होता गया और रेस्टोरेंट का खर्चा बढ़ने लगा. इसके बाद बाबा को अपना रेस्टोरेंट बंद करना पड़ा.