
केन्द्र सरकार की तरफ से देश के जरूरतमंद और गरीब वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गयी है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना(ayushman bharat scheme) को चलाया जा रहा है, जो प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आती है। इस योजना के तहत बनाए जा रहे कार्ड लाभ कार्डधारक लिस्ट में शामिल अस्पताल में जाकर अपना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त में इलाज करवा सकता है। लेकिन यहां सबसे पहले ये जानना जरूरी हो जाता है कि क्या आपका ये कार्ड बन पाएगा? तो चलिए जानते हैं कि आखिर कैसे हम अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं।
ये भी पढ़े :- पंचकूला पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नवनिर्मित भाजपा कार्यालय का किया उद्घाटन
इस तरीके से जान सकते हैं:-
स्टेप 1
- अगर आप भी चाहते हैं कि आपका आयुष्मान कार्ड बन जाए, ताकि आप भी मुफ्त में 5 लाख रुपये तक का अपना इलाज करवा सके। तो इसके लिए आपको सबसे पहले पीएम जन आयोग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट mera.pmjay.gov.in पर जाना होगा।
स्टेप 2
- अब आपको आगे बढ़ते हुए यहां पर मोबाइल नंबर का विकल्प दिखेगा, जहां पर अपना एक्टिव मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
- स्टेप 3
इसके बाद आप नीचे की तरफ देखेंगे, तो आपको कैप्चा कोड भरने की जगह दिखेगी जिसे यहां दर्ज करें। फिर ‘गेट ओटीपी’ वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।