
छत्तीसगढ़ : भाजपा सांसद नेताम हुए क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी के शिकार, 37000 रुपये गंवाए
छत्तीसगढ़ से भाजपा के राज्यसभा सांसद और पूर्व मंत्री रामविचार नेताम क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं। एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके क्रेडिट कार्ड का दुरुपयोग कर 37000 रुपये निकाल लिए। पुलिस ने बताया कि इस संदर्भ में सांसद के रिश्तेदार ने रायपुर में तेलीबंधा पुलिस स्टेशन में बृहस्पतिवार रात को शिकायत दर्ज कराई।

तेलीबंधा पुलिस स्टेशन के एसएचओ सोनल ग्वाला ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने सांसद नेताम के नाम पर जारी एसबीआई क्रेडिट कार्ड का दुरुपयोग कर 508.92 डॉलर या 36844 रुपये निकाल लिए। यह पैसा 24 फरवरी 2021 को निकाला गया। क्रेडिट कार्ड नेताम के पास था लेकिन इस वैधता 2020 में ही खत्म हो गई। इसके चलते उन्होंने कार्ड को नष्ट कर दिया और उन्होंने इसे नवीनीकरण के लिए भी कोई आग्रह नहीं किया था।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : बाजार में खरीददारी के लिए उमड़ी भीड़, वाहनों के दवाब से हाईवे और गलियां जाम
नेताम की जानकारी और मंजूरी के बिना एक अज्ञात धोखेबाज ने किसी तरह से उनका क्रेडिट कार्ड रिन्यू करा लिया और इससे 508.92 डॉलर की रकम निकाल भी ली। इस धोखाधड़ी का पता उस वक्त चला जब बैंक के एक्जीक्यूटिव ने नेताम को फोन कर 45,668 रुपये का भुगतान करने को कहा। इसमें निकाली गई रकम पर ब्याज भी शामिल है।
नेताम ने बैंक को बताया कि ऐसा कोई लेनदेन उनके द्वारा नहीं किया गया है और न ही उनके पास क्रेडिट कार्ड। हालांकि इसके बाद भी उनके पास भुगतान के लिए फोन आते रहे। इस पर वह बैंक गए, जहां उन्हें निकाली गई रकम का पता चला। इसके बाद उन्होंने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई।