
कोरोना की तीसरी लहर के 101वें दिन कोरोना से मुक्त हुआ हरियाणा का ये जिला, अभी संक्रमण के मामले रहे शून्य
हिसार। हरियाणा का हिसार जिला कोरोना की तीसरी लहर में कोरोनामुक्त हो गया। कोरोना के 101 दिन बाद हिसार में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। इस के पहले भी 23 दिसंबर 2021 को हिसार में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया। रविवार को एकमात्र संक्रमित के स्वस्थ होने पर एक्टिव केस शून्य हो गए।
कोरोना के संक्रमण के आंकड़ों पर नजर डाले तो बढ़कर 98.10 प्रतिशत हो गया है। हिसार में पहली लहर में 17147, दूसरी लहर में 36855 और तीसरी लहर में 8045 मामले मिल चुके है। तीसरी लहर में ओमिक्रोन के 28 केस मिले है। इनके अलावा विदेशों से आए तीन लोग भी कोरोना संक्रमित मिले थे। अब तक कुल 62047 मामले मिल चुके है। कोरोना की पहली लहर में 327 मौतें हुई थी। दूसरी लहर में 827 और तीसरी लहर में 38 मौतें हुई थी। अब तक तीनों लहरों में 1179 मौत के मामले मिल चुके है। अब तक कुल 916661 सैंपल जांचे जा चुके है। जिनमें से 848335 की निगेटिव रिपोर्ट रही है।