
सौगात : प्रदेश में जल्द पांच लाख लोगों को रोजगार देगी सरकार, मुख्यमंत्री ने तैयार किया खाका
5 लाख से अधिक लोगों को रोजगार
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के क्रम में प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 5 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार देने का खाका तैयार कर लिया है। सतीश महाना ने बताया कि गौतमबुद्धनगर में उद्योगों के विकास के लिए योगी सरकार हर संभव मदद कर रही है जिसके चलते आने वाले कुछ महीनों में वहां लाखों रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। सतीश महाना ने यह भी बताया कि गौतम बुध नगर में 2000 से अधिक नए उद्योग शुरू होंगे जिनमें 5 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।
गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर 71 में लघु उद्योग भारती के दो दिवसीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सतीश महाना संबोधित कर रहे थे इस दौरान उन्होंने यह बात कही उन्होंने कहा कि प्रदेश कि सरकार उद्योगों के विकास में आने वाली समस्याओं को दूर कर रही है। ताकि आने वाले समय में उद्यमियों और उद्योग चलाने वालों को कोई परेशानी ना हो। मैंने कहा कि बड़े बड़े औद्योगिक भूखंडों को छोटे छोटे भूखंडों में बैठकर लघु उद्योगों को आवंटित किया जाएगा ताकि उद्योग शुरू होने में लोगों को रोजगार मिल सके और वह कार्य जल्दी हो सके।
सतीश महाना ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट आने से नोएडा ग्रेटर नोएडा के साथ यमुना प्राधिकरण उद्योगों के विकास को पंख लगे हैं। एक समय था जब उड़ा उद्योगों को लेकर कुछ नहीं लेता था लेकिन आज वह रूचि लेने में सबसे अव्वल स्थान पर हैं।