
राहत और आफत ! यूपी में भीषण बारिश का रेड अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
कई जनपदों में सुबह से लगातार बारिश हो रही है मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे तक ऐसा ही मौसम प्रदेश में बना रहेगा।
लखनऊ: पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश (up)में बदले मौसम को लेकर मौसम विभाग (mausam vibhag)में सोमवार के लिए अलर्ट(alert) जारी किया है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ में मामूली तो प्रदेश के पश्चिमी इलाके में भारी बारिश(rain) की चेतावनी जारी की है। एनसीईआरटी जिलों में सुबह से ही तेज हवा चल रही है और साथ ही बिजली(light) की गरज चमक के साथ कई जनपदों में सुबह से लगातार बारिश हो रही है मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे तक ऐसा ही मौसम प्रदेश में बना रहेगा।
उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम, सामने आए संक्रमण के इतने मामले
गौरतलब है कि मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए संभावना जताई गई है कि अगले 24 घंटे में प्रदेश में ऐसा ही मौसम बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि मानसून की दस्तक है।
बड़ी खबर: सपा नेता आजम खान ने ली विधायक पद की शपथ, विधानसभा सत्र में होंगे शामिल
मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मैंने बताया कि प्रदेश के पूर्वांचल और पश्चिमी क्षेत्रों में भारी बारिश होगी वही बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, देवरिया,मऊ, हरदोई गोरखपुर,संतकबीर नगर समेत दर्जनों कई जनपदों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।