
Avtaar 2 : आसान नहीं होगा फिल्म ‘अवतार 2’ का सफर, हिट लिस्ट में आने के लिए करनी होगी बंपर कमाई
एंटरटेमेंट डेस्क : ‘अवतार 2: द वे ऑफ वॉटर’ का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म के लिए मिल रहे जबरदस्त बज को देखकर हर कोई हैरान है। फिल्म के रिलीज होने के एक महीना पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है। कहा जा रहा है कि ‘अवतार 2’ में दर्शकों को एक अनूठा अनुभव देखने को मिलेगा। ये फिल्म 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म के ट्रेलर में कमाल के स्पेशल इफेक्ट्स, वीएफएक्स और बैकग्राउंड स्कोर देखने को मिल रहा है जो इंडियन ऑडियंस को एक अलग तरह अनुभव दे रहा है। हालांकि अवतार 2 के बजट को लेकर मेकर्स की तरफ से तो किसी भी तरह का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म का बजट 250 मिलियन डॉलर है। कहा जा रहा है कि फिल्म को हिट लिस्ट में आने और दुनिया की अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्मों में शामिल होना होगा, तब जाकर यह नो प्रॉफिट नो लॉस कैटेगरी में आ पाएगी।