
मुरादाबाद: विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी आज अपना संकल्प पत्र जारी करने वाली है। संकल्प पत्र कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। संकल्प पत्र जारी करने के बाद सीएम योगी मुरादाबाद जिले में प्रचार के लिए रवाना हो जाएंगे।
सीएम योगी मुरादाबाद की अलग-अलग विधानसभा सीटों के लिए प्रचार करेंगे। सीएम योगी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद जिले की ठाकुरद्वारा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। मंगलवार को वह हवाई पट्टी से सीधे ठाकुरद्वारा पहुंचेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मुरादाबाद नगर, ग्रामीण और बिलारी में इनडोर मीटिंग करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से एक बजे मुरादाबाद हवाई पट्टी पहुंचेंगे। यहां से हैलीकाप्टर से ठाकुरद्वारा जाएंगे। करीब चालीस मिनट ठाकुरद्वारा में रुकेंगे। इस दौरान वह पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे। मुख्यमंत्री सवा दो बजे प्रस्थान कर जाएंगे।
दूसरी ओर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मुरादाबाद नगर और ग्रामीण सीट से भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करने आएंगे। पहले बिलारी में कार्यकर्ता संवाद है इसके बाद मुरादाबाद आएंगे। यहां दिल्ली रोड में होटल ड्राइव इन और कांठ रोड पर मिड टाउन क्लब में प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम इनडोर हाल में रखे गए हैं।