Delhi
राजधानी दिल्ली में आज से ऑटो, टैक्सी और मिनी बस ड्राइवर करेंगे हड़ताल, जानिए क्या है मांग ?
देश की राजधानी दिल्ली में आज ऑटो, टैक्सी और मिनी बस चालकों ने हड़ताल करने का फैसला लिया है। जिसके वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
दरअसल, हड़ताल तक रहे ड्राइवरों ने विभिन्न यूनियन किराया दरों में बढ़ोतरी और सीएनजी की कीमतों में कमी किए जाने की मांग कर कर रहे हैं। वहीं अधिकतर संगठनों ने कहा कि वे सभी एक दिन की हड़ताल पर रहेंगे लेकिन सर्वोदय ड्राइवर एसोसिएशन दिल्ली ने कहा कि वह आज से ‘अनिश्चितकालीन’ तक हड़ताल पर रहेंगे।
जबकि वहीं केजरीवाल सरकार द्वारा समयबद्ध तरीके से किरायों में संशोधन पर विचार करने के लिए एक समिति बनाने की घोषणा की है लेकिन इसके बावजूद संगठनों ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है।