
ऑटो चालकों को मिलेगी 5000 रुपए की मदद – सीएम केजरीवाल
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के चलते 19 अप्रैल को लॉकडाउन लगाया गया था जिसको धीमे-धीमे आगे बढ़ाया जा रहा है ऐसे में मध्यम वर्ग और गरीबों की कमर टूट ही दिख रही है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिहाड़ी मजदूर ऑटो और टैक्सी ड्राइवर दिल्ली के स्थिति में अपनी रोजी-रोटी खो रहे हैं इसी के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा ऐलान किया है जिससे गरीबों को राहत मिलेगी.

यह भी पढ़े : भूपेश बघेल की पीएम से मांग, सामाजिक-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मिले प्राथमिकता
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एक बड़ा ऐलान किया जिसमें उन्होंने कहा कि 7200000 राशन कार्ड धारकों को 2 महीने के लिए राशन मुफ्त में बांटा जाएगा कुरौना संकट और कई दिनों से जारी लॉकडाउन के बीच दिल्ली सीएम ने यह बड़ा ऐलान किया है.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जितने भी ऑटो चालक टैक्सी चालक ( Auto drivers ) है उन ( Auto drivers ) को पांच ₹5000 की आर्थिक मदद दी जाएगी इसके तहत करीब डेढ़ लाख ऑटो टैक्सी चालकों को लाभ पहुंचेगा अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले हफ्ते की मजदूरों को ऐसी मदद दी गई है.
यह भी पढ़े : भूपेश बघेल की पीएम से मांग, सामाजिक-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मिले प्राथमिकता
नहीं है 2 महीने का लॉकडाउन
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस फैसले के बाद लोग इस बात का अनुमान लगा रहे थे शायद लॉकडाउन 2 महीने के लिए राजधानी के अंदर बढ़ जाएगा लेकिन मुख्यमंत्री ने इस बात को साफ करते हुए कहा कि 2 महीने मुफ्त में राशन मिलने का मतलब यह नहीं है कि 2 महीने तक लॉकडाउन चलेगा हम चाहते हैं कि हालात सुधरे तो जल्द से जल्द लॉकडाउन को हटा दिया जाए.