
पिथौरागढ़ में घर में घुसकर युवती से जबरदस्ती का प्रयास , आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के बेड़ीनाग में एक युवक ने युवती के घर मे घुसकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता द्वारा की गई शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पीड़िता बेड़ीनाग किराए से कमरा लेकर रहती थी। इसी मकान में आरोपी भी किराए से रहता था। पीड़िता ने आरोप लगाया कि, शुक्रवार की रात को आरोपी जबर्दस्ती उसके कमरे में घुस आया। जिसके बाद उसने पीड़िता के साथ छेड़खानी की और उसे घसीटते हुए अपने कमरे में भी ले जाने की कोशिश की थी। बहुत मुश्किलों से उससे पीछा छुड़ाकर पीड़िता पुलिस के पास पहुंची और उसने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
शनिवार को बेड़ीनाग थाने में पीड़िता ने तहरीर दी थी। पुलिस ने आईपीसी की धारा 354, 376, 511 में मुकदमा दर्ज कर केस की पड़ताल शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी ने बताया कि, आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि आरोपी स्थानीय बस स्टैंड पर मछली बेचता है। दो समुदायों का मामला होने के कारण पुलिस इस मामले में पूरी सतर्कता बरत रही है।