
बेकाबू हुई भलस्वा लैंडफिल में लगी आग, स्थानीय लोगों को आवाजाही समेत इन दिक्कतों का करना पड़ सामना
दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के भलस्वा लैंडफिल साइट (Bhalswa landfill) पर कई दिनों से आग लगी है। लेकिन अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। उदर निगर निगम ने आग पर काबू पाने के लिए कचरे के साथ मलबा डालने का फैसला लिया है। ताकि आग को बुझाने में मदद मिल सके। कूड़े की ढेर में लगी आग से यहां के स्थानीय लोगों को काफी दिक्कते हो रही है।
इस दौरान एक स्थानीय ने बताया, “इसमें पिछले 6 दिनों से आग लगी हुई है। धुएं से बच्चों की पढ़ाई पर भी असर हो रहा है। सांस लेने में भी परेशानी हो रही है। बुर्ज़ुगों को इससे काफी दिक़्कत हो रही है।” आपको बता दें कि आग इतनी भीषण है कि इसपर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़िया अभी भी लगी हुई है। लेकिन अब तक इसे बूझाया नहीं गया है।
दस से ज्यादा दमकल विभाग (fire department) की गाड़ियाँ बचाव कार्य में जुटी
दमकल विभाग को शाम 5.50 बजे भलस्वा लैंडफिल साइट पर आग लगने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए आठ और गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग लगने से चारों तरफ धुआं फैल गया था।
दमकल अधिकारियों ने बताया कि भलस्वा लैंडफिल साइट पर कूड़े के एक बड़े हिस्से में आग लगी हुई है। दमकल की दस गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं, बावजूद आग नियंत्रण में नहीं आ रही। उधर आग से आस पास रहने वाले लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। धुएं के कारण लोगों को सांस लेने में कई तरह की दिक्कतें हो रही हैं।
दमकल अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू पाने में समय लग सकता है। इससे पहले गाजीपुर लैंडफिल साइट पर भी इस साल तीन बार आग लग चुकी है और यहां आग पर काबू पाने के लिए गीला कूड़ा उठाकर उस पर डाला गया था।