![](/wp-content/uploads/2022/08/Asia-Cup-2022-720x470.jpg)
- एशिया कप यूएई (UAE) में आयोजित हो रहा है।
- एशिया कप का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा
नई दिल्ली: एशिया कप 2022 का शेड्यूल मंगलवार को जारी कर दिया गया है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। एशिया कप का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा।
इस बार भारतीय टीम के पास टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से मिली करारी हार का बदला लेने का अवसर होगा। इस बार का एशिया कप यूएई (UAE) में हो रहा है, जिसकी शुरुआत 27 अगस्त से होगी। इस टी-20 टूर्नामेंट प्रतियोगिता में भारत बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरेगा। इससे पूर्व क्वालिफायर के मुकाबले खेले जाएंगे।
21 अगस्त से शुरू होंगे क्वालिफायर के मुकाबले
एशिया कप 2022 के क्वालिफायर के मुकाबले 21 अगस्त से शुरू होंगे। इसमें यूएई, ओमान, हॉन्गकॉन्ग, नेपाल सहित अन्य टीमें उतरेंगी। इसमें से एक टीम मेन ड्रॉ के लिए क्वालिफाई करेगी। मेन ड्रॉ में भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश पहले ही अपनी जगह बना चुकी हैं। अंतिम बार एशिया कप के मुकाबले वर्ष 2018 में यूएई में खेले थे।