स्पोर्ट्स डेस्क: एशिया कप 2022 के सुपर फोर स्टेज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका से भिड़ेगी|मोहम्मद नबी की अगुवआई में अफगानिस्तान की टीम ने लीग स्टेज में श्रीलंका और बांग्लादेश को एकतरफा शिकस्त दी है|
टी20 क्रिकेट में श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम सिर्फ दो बार आमने-सामने हुई हैं | दोनों टीमें एक-एक मुकाबला जीतने में सफल रही हैं | स्पिनर राशिद खान और मुजीब उर रहमान की जोड़ी के सामने श्रीलंकन बल्लेबाजों को इस बार भी बचकर रहना होगा |दोनों स्पिनर किफायती गेंदबाजी के साथ विकेट चटकाने में माहिर हैं |
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
अफगानिस्तान की टीम: मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, अफसर जजई, अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, हशमतुल्ला शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, करीम जानत, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जदरान, नूर अहमद, नजीबुल्लाह जदरान, नूर अहमद, रहमानुल्ला गुरबाज, राशिद खान और समीउल्लाह शेनवारी.
श्रीलंका की टीम: दासुन शनाका (कप्तान), दानुष्का गुणतिलका, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, अशेन बंडारा, धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, मसीथा पथिराना, असिता फर्नांडो, दुष्मंथा चमीरा, दिनेश चांदीमल