SportsTrending

Asia Cup 2023: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, पहले बैटिंग करेगी टीम इंडिया

अय्यर चोट के कारण नहीं खेल रहे, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह की वापसी

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: एशिया कप-2023 के सुपर-4 स्टेज का तीसरा मुकाबला रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय टाइमिंग के अनुसार, दोपहर 3:00 बजे से होगा। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी।

वहीं, कप्‍तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम टॉस जीतकर बल्‍लेबाजी ही करना चाहते थे। हमारे लिए सभी मुकाबले अहम हैं। बता दें कि भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं। श्रेयस अय्यर बैक इंजरी के कारण यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह विकेटकीपर केएल राहुल को मौका दिया गया है। वहीं, मोहम्‍मद शमी की जगह जसप्रीत बुमराह को खिलाया गया है।

कोलंबो में धूप, बारिश की आशंका

कोलंबो में सुबह से धूप खिली हुई है। पहले मौसम के पूर्वानुमान आज यहां 90 फीसदी बारिश की आशंका जताई गई थी। पाकिस्तान ने अपने पहले सुपर-4 मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया था। वहीं, भारतीय टीम का यह पहला सुपर-4 मुकाबला होगा। दोनों टीमें एशिया कप में ग्रुप स्टेज के मुकाबले में आमने-सामने हो चुकी हैं। पल्लेकेले के मैदान पर खेला गया वह मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।

पाकिस्ता- बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: