स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा(Ravindra Jadeja) एशिया कप से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है।
ये भी पढ़े :- Asia Cup: श्रीलंका की बांग्लादेश पर रोमांचक जीत, सुपर-4 में एंट्री
बीसीसीआइ ने बताया है कि रवींद्र जडेजा के दाएं घुटने में चोट लगी है, जिस कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। फिलहाल, मेडिकल टीम उनकी देखरेख कर रही है। अक्षर पटेल पहले ही रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ थे और जल्द ही दुबई में वह टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
ये भी पढ़े :- एशिया कप ऐसा इतिहास रचने वाले रविंद्र जडेजा बने पहले भारतीय क्रिकेटर, जानिए क्या हासिल की उपलब्धि
टीम इंडिया से भिड़ सकता है पाकिस्तान!
गौरतलब है कि टीम इंडिया पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग को मैच हराने के बाद एशिया कप के सुपर-4 में पहुंच चुकी है। वहां उसका मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान से होना है। वहीं, पाकिस्तान अगर आज हॉन्गकॉन्ग को हरा देता है तो वह भारत से सुपर-4 में खेलेगा।