
भारत बनाम पाकिस्तान, एशिया कप 2022
एशिया कप के सुपर-4 चरण में होगी भिड़ंत
स्पोर्ट्स डेस्क: दुबई में खेले जा रहे हैं एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच आज एक बार फिर महाभिड़ंत देखने को मिलेगी। सुपर 4 के दूसरे मुकाबले में आज पाकिस्तान का मुकाबला भारत से होगा। यह मुकाबला दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समय अनुसार या मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा जबकि ट्रांस 7:00 बजे होगा भारत पाकिस्तान के बीच हमेशा मुकाबला हाई वोल्टेज होता है। वही आज एक बार फिर दोनों टीमों के फैंस को रोमांचक मैच की उम्मीद है।
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा एशिया कप में दूसरी बार भिड़ंत होने जा रही है दोनों में टीम पिछले सप्ताह मुकाबला हुआ था जहां भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 2 गेंद शेष रहते 5 विकेट से हराया था। भारतीय टीम अपनी विजई लय बरकरार रखने की कोशिश करेगी जबकि पाकिस्तान की टीम दमदार वापसी करना चाहेगी दोनों टीमों के बीच अब तक 10 मुकाबले खेलें जिसमें आठ मैच भारत ने जीते जबकि दो मैच पाकिस्तान ने जीते हैं।
बदलाव के साथ उतर सकता है पाकिस्तान
आपको बता दें कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान एक बदलाव के साथ मैदान में उतर सकता है तेज गेंदबाज से नवादा हनी साइड स्टैंड की वजह से भारत के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो चुके हैं। वही नसीम सब का साथ देने के लिए मोहम्मद हसनैन और हसन अली ने किसी एक को मौका मिलेगा। बता दें कि बाबर आजम शुरुआती दो मुकाबलों में कमाल नहीं कर सके और वह लय में लौटने के लिए अपना पूरा जोर लगाएंगे।
देखें दोनों टीम के संभावित प्लेइंग 11…..
भारत की संभावित प्लेइंग 11 – केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11 – बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, मोहम्मद रिजवान, खुशदिल शाह, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हारिस रउफ, नसीम शाह, उस्मान कादिर, ।