Sports

Asia Cup 2022: करो या मारो मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ेगा भारत

भारत आज श्रीलंका के खिलाफ अपना मुकाबला जीत जाता है तो वाह फाइनल कि देश में बना रह सकता है अन्यथा नहीं से

दुबई क्रिकेट स्टेडियम में लक्ष्य का पीछा करना चाहेगी दोनों टीमें

भारत को पिछले मैच इसी मैदान पर पाकिस्तान ने हराया है

स्पोर्ट्स डेस्क: दुबई में खेले जा रहे हैं एशिया कप सुपर फूल के तीसरे मुकाबले में आज भारत करो या मरो के मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ मैदान में उतरेगी। दुबई के इस मैदान पर भारत को पिछले मुकाबले में पाकिस्तान ने हराया वहीं श्रीलंका की टीम की अगुवाई कर रहे दा सूचना का की अगुवाई में श्रीलंका की टीम ने बांग्लादेश और अफगानिस्तान को तगड़ी शिकस्त दी है। आपको बता दें कि एशिया कप में अभी तक भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए 25 मुकाबलों में 17 मुकाबलों में भारत को जीत मिली है जबकि आठ मुकाबलों में भारत को शिकस्त खानी पड़ी है।

गौरतलब है कि यदि भारत आज श्रीलंका के खिलाफ अपना मुकाबला जीतता है तो व फाइनल में बना रह सकता है अन्यथा  भारत एशिया कप से बाहर हो जाएगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं…..

भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुडा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, दिनेश कार्तिक, आवेश खान, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन.

श्रीलंका की टीम: दासुन शनाका (कप्तान), दानुष्का गुणतिलका, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, अशेन बंडारा, धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, मसीथा पथिराना, असिता फर्नांडो, दुष्मंथा चमीरा, दिनेश चांदीमल

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: