
अमेठी में पीएम मोदी की हुंकार, कहा- भाजपा पिता एंड सन्स प्राइवेट वाली पार्टी नहीं…
अमेठी में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि परिवार
अमेठी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस के गढ़ अमेठी में हुंकार भरी। अमेठी में जनसभा कन्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेठी सुल्तानपुर तथा रायबरेली के प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया।
अमेठी में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि परिवार वादी पार्टी हमेशा युवा प्रतिभा का नुकसान करती है। भारतीय जनता पार्टी की बढ़ाई करते हुए उन्होंने कहा विदेश में भाजपा जैसी पार्टी है जिसका आज कोई एक अध्यक्ष होता है तो कल कोई और होता है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पिता एंड संस प्राइवेट पार्टी नहीं है और ना ही कभी हो सकती है परिवारवाद की राजनीति में पार्टी का अध्यक्ष परिवार का होता है सभी महत्वपूर्ण पदों पर उसी परिवार के लोग बैठे होते हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी में ऐसा नहीं होता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज उनका हर फैसला वोट बैंक की पॉलिटिक्स के साथ ही होता है। यह फैसला का देश के खिलाफ हो तो नेता उस फैसले को लेने में जरा भी नहीं हिचकते उनको देश की नहीं वोट बैंक की चिंता रहती है।