ज्ञानवापी में ASI टीम का सर्वे जारी, बंद तालों की चाबी लेकर आज खुलेगा व्यासजी का तहखाना
ज्ञानवापी के तहखानों की घास साफ की, एग्जॉस्ट लगाए जा रहे
वाराणसी: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम ने रविवार को चौथे दिन ज्ञानवापी में सर्वे शुरू कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट की सहमति के बाद आज टीम व्यासजी के तहखाने में साक्ष्य जुटाएगी। ASI मुस्लिम पक्ष से बंद तालों की चाबियां मांगेगी। हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि आज व्यासजी का तहखाना खोला जाएगा। शनिवार को पश्चिमी दीवार से लेकर बैरिकेडिंग तक के क्षेत्र में मौजूद घास हटा दी गई। तहखाना साफ कर दिया गया और एग्जॉस्ट लगाया जा रहा है।
पूरे ज्ञानवापी परिसर को एक बार में देखने के लिए सैटेलाइट के माध्यम से 3D इमैजिनेशन तैयार किया जा रहा है। टीम इसमें दीवारों की 3D इमेजिंग, स्क्रीनिंग और मैपिंग भी करेगी। जांच के लिए एएसआई टीम से आज 58 लोग, हिंदू पक्ष से आठ लोग और मुस्लिम पक्ष से तीन लोग मौजूद हैं। टीम के साथ कुछ मजदूर भी गए हैं।
लंबी चलेगी जांच: वकील विष्णु शंकर जैन
वहीं, हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि कल पश्चिमी दीवार का विस्तृत अध्ययन किया गया। मैंने केंद्रीय गुंबद के नीचे एक खोखली जगह से आवाज आने को पॉइंट आउट किया। इसकी जांच की जा रही है। केंद्रीय गुंबद के बगल का एक क्षेत्र जो ढका है, उसकी जांच चल रही है। जांच लंबी चलेगी।
वहीं, शनिवार को जिला कोर्ट में सुनवाई हुई। अजय कुमार विश्वेश की कोर्ट ने आदेश दिया कि ASI को अपनी सर्वे रिपोर्ट 2 सितंबर तक सबमिट करनी होगी। उधर, हिंदू पक्ष की महिलाओं ने कहा कि हम मस्जिद के अंदर नहीं जा रहे, क्योंकि महिलाएं मस्जिद में नहीं जाती हैं। हमें उम्मीद है कि इस सर्वे से बहुत कुछ साफ हो जाएगा। यहां बहुत कुछ ऐसे चिह्न, मूर्ति हैं जो बता रहे कि यहां हिंदू मंदिर था।