ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे: व्यासजी तहखाने की सफाई का मलबा भी जांचेगी टीम
ASI की टीम तीनों गुंबदों की कृतियों की तैयार करेगी कार्बन कॉपी
वाराणसी: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम ने मंगलवार को 6वें दिन ज्ञानवापी परिसर के सर्वे का काम जारी रखा है। टीम लगातार तीसरे दिन गुंबद और व्यासजी के तहखाने में जांच कर रही है। आज गुंबद की नक्काशी की कार्बन कॉपी तैयार की जानी है। ऐसे में ASI टीम अभी ज्ञानवापी और श्रृंगार गौरी की दीवार का सर्वे कर रही है।
ASI कर्मी सुबह परिसर में मिले आले की शैली भी कागजों पर उतारेंगे। व्यास तहखाना की पुरातन कलाकृतियों का अध्ययन किया जाएगा। गुंबदों की दो सीढ़ियां के पास बने कलश नुमा कलाकृति की भी स्कैनिंग होगी। ज्ञानवापी में वजुस्थल को छोड़कर पूरे परिसर में सर्वे के लिए बैठक की गई।
तीन यूनिट करेंगी तीन गुबंद की मैपिंग
एएसआई के अधिकारियों ने टीम को चार यूनिट में बांट दिया है, जिसमें तीन यूनिट के 30 सदस्य तीनों गुंबद की 3D इमेजिंग और मैंपिग करेंगे। वहीं, 50 सदस्यीय एएसआई टीम के साथ वादी, प्रतिवादी और दोनों पक्षों के नामांकित अधिवक्ता शामिल रहेंगे। इसके अलावा कानपुर IIT के दो जीपीआर विशेषज्ञ भी सर्वे टीम के साथ रहकर अलग पड़ताल करेंगे। नौ बजे शुरू होकर सर्वे 12.30 बजे लंच और नमाज के लिए रोका जाएगा। इसके बाद 2.30 बजे से दोबारा सर्वे शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा।