
ओवैसी ने निकाली भड़ास, कहा- नहीं चाहिए किसी का साथ
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली है और अपनी पार्टी से जुड़ी अहम बातें शेयर की हैं.
बता दें कि बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती की ओर से गठबंधन की खबरों को खारिज करने के बाद ओवैसी ने ट्वीट किया है.
मायावती ने ट्वीट किया था कि एक न्यूज चैनल में कल से यह खबर प्रसारित की जा रही है कि यूपी में आगामी विधानसभा आम चुनाव ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम व बीएसपी मिलकर लड़ेगी. यह खबर पूर्णत: गलत, भ्रमक व तथ्यहीन है. इसमें खबर में रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है तथा बीएसपी इसका जोरदार खंडन करती है.
वैसे इस सम्बन्ध में पार्टी द्वारा फिर से यह स्पष्ट किया जाता है कि पंजाब को छोड़कर, यूपी व उत्तराखण्ड प्रदेश में अगले वर्ष के प्रारंभ में होने वाला विधानसभा का यह आमचुनाव बीएसपी किसी भी पार्टी के साथ कोई भी गठबन्धन करके नहीं लड़ेगी अर्थात् अकेले ही लड़ेगी.
इसके बाद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर तीन बातें कहीं. उन्होंने लिखा कि हमने फैसला लिया है कि हम 100 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेंगे, पार्टी ने उम्मीदवारों को चुनने का प्रक्रिया शुरू कर दी है और हमने उम्मीदवार आवेदन पत्र भी जारी कर दिया है. हम @oprajbhar साहब ‘भागीदारी संकल्प मोर्चा’ के साथ हैं. हमारी और किसी पार्टी से चुनाव या गठबंधन के सिलसिले में कोई बात नहीं हुई है.