असदुद्दीन ओवैसी ने दी मोदी सरकार को चुनौती
जम्मू एयरबेस पर हुए हमले की पूरी देश में निंदा की जा रही है. वहीं विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार पर सवाल खड़े कर रही हैं. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी मोदी सरकार को चुनौती दे दी है.
बता दें कि रविवार को जम्मू एयरबेस पर दो ड्रोन से विस्फोट किए गए थे. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ये विस्फोट पाकिस्तानी आतंकी संगठन ने किया है.
खबरों के मुताबिक, आतंकी संगठनों का टारगेट एयरपोर्ट पर रखे भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर और ड्रोन पर बम गिराने का था.
असदुद्दीन ओवैसी ने जम्मू एयरबेस पर हुए ड्रोन हमले को लेकर कई तरह की आशंकाएं जाहिर की हैं और मोदी सरकार को पुलवामा की तरह ही जवाबी कार्रवाई करने की चुनौती दे डाली है. ओवैसी ने कहा कि ड्रोन ने जितनी लंबी दूरी तय की है. उससे लगता है कि वह अमेरिकी या चाइनीज था. जम्मू एयरबेस पर पुलवामा जैसा हमला हुआ है. सरकार की जिम्मेदारी बनती है. पाकिस्तान के साथ उनकी क्या बात हो रही है? क्या मोदी सरकार जवाब देगी ? उसे वही करना चाहिए, जैसा कि उसने पुलवामा के बाद किया था.
सुरक्षा एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से हुई शुरुआती जांच के अनुसार, इस हमले के पीछे पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ हो सकता है.