
बीमारी का पता लगते ही अभिनेत्री सामंथा प्रभु ने काम से लिया ब्रेक, नए साल से पहले लिखा स्ट्रॉन्ग नोट..
एंटरटेमेट डेस्क : साउथ की खूबसूरत अभिनेत्री सामंथा प्रभु के लिए साल 2022 मिला जुला रहा। एक तरफ इस साल उन्हें मायोसिटिस नाम की गंभीर बीमारी का पता चला था। वहीं दूसरी तरफ उनकी दो फिल्में ‘काथुवाकुला रेंदु काधल’ और ‘यशोदा’ को दर्शकों का अच्छा रिएक्शन मिला। उनकी इन दोनों ने फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। अब साल खत्म होने से पहले, सामंथा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने एक मैसेज भी लिखा है। अभिनेत्री का यह पोस्ट अब तेजी से वायरल हो रहा है।
Function forward…
Control what we can!!
Guess it’s time for newer and easier resolutions.. ones that are kinder and gentler on ourselves.
God bless 🫶🏻
Happy 2023!! pic.twitter.com/AcPMlkoeo8— Samantha (@Samanthaprabhu2) December 29, 2022
हाल ही में पता चला था कि सामंथा ने हिंदी फिल्मों में काम करने से मना कर दिया है क्योंकि अभी वह अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे रही हैं। इस घोषणा के बाद अब सामंथा ने अपनी एक सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की है और इसके साथ उन्होंने एक नोट भी लिखा है- ‘फंक्शन फॉरवर्ड, जिसे हम कंट्रोल कर सकते हैं उसे नियंत्रित करना चाहिए। लगता है कि यह नए और आसान संकल्पों का समय है, जो हमारे प्रति दयालु और विनम्र होते हैं। भगवान भला करे। हैप्पी 2023 !!’
ये भी पढ़े :- बिकिनी में टोंड बॉडी फ्लॉन्ट पर ट्रोल हुई अभिनेत्री मौनी राय, फैन्स ने कहा- ‘हड्डियों का ढांचा’
तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सूत्रों की मानें तो समांथा ने अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए फिल्मों से एक लंबा ब्रेक लेने का फैसला किया है। अब वह पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद ही वापस काम पर लौटेंगी। बताया जा रहा है कि विजय देवरकोंडा, कुशी के साथ उनकी फिल्म पहले से ही 60 प्रतिशत पूरी हो चुकी है।ऐसे में लंबा ब्रेक लेने से पहले वे इसे खत्म करना चाहती हैं।