TrendingUttar Pradesh

IPS Transfer: यूपी में 16 आइपीएस अफसरों के तबादले, 3 नए पुलिस कमिश्नरेट में आयुक्त तैनात

वाराणसी के नए पुलिस आयुक्त बीते दिनों केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे एडीजी अशोक मुथा जैन बनाए गए।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद आगरा और प्रयागराज में पुलिस कमिश्नरेट बनाएं जाने के बाद कमिश्नर के नाम पर कई कयास लगाए जा रहे थे सोमवार देर रात इस पर विराम लग गया यूपी सरकार ने सोमवार देर रात आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें आगरा गाजियाबाद व प्रयागराज में स्थापित ने पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस आयुक्तों की तैनाती किए जाने के साथ ही 3 रेंज व तीन जिलों में भी नए अधिकारियों की तैनाती दी गई है जबकि गौतम बुद्ध नगर वाराणसी के आयुक्तों को बदला गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार में पुलिस कमिश्नरेट में आईजी स्तर के अधिकारियों को मौका दिया है। बता दें कि आगरा में आईजी डॉ सत्येंद्र सिंह प्रयागराज में आईजी रमेश शर्मा गाजियाबाद में आईजी अजय मिश्रा व गौतम बुद्ध नगर में आएगी लक्ष्मी सिंह को पुलिस आयुक्त पद दिया गया है जबकि वाराणसी के नए पुलिस आयुक्त बीते दिनों केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे एडीजी अशोक मुथा जैन बनाए गए।

देखें आईपीएस अधिकारियों की तबादला लिस्ट…

अशोक मुथा जैन – एडीजी, प्रतीक्षारत डीजीपी मुख्यालय
आलोक सिंह – पुलिस आयुक्त, गौतमबुद्धनगर
ए.सतीश गणेश – पुलिस आयुक्त, वाराणसी
लक्ष्मी सिंह – आइजी, लखनऊ रेंज –
अजय मिश्रा – आइजी, प्रतीक्षारत डीजीपी मुख्यालय
डा.प्रीतिंदर सिंह – आइजी, कारागार प्रशासन लखनऊ
रमित शर्मा – आइजी, बरेली रेंज
तरुण गाबा – सचिव, गृह विभाग
डा.राकेश सिंह – आइजी, प्रयागराज रेंज
चंद्र प्रकाश द्वितीय – आइजी,एसएसएफ लखनऊ
मुनिराज जी – एसएसपी गाजियाबाद
प्रशांत वर्मा – एसएसपी अयोध्या
केशव कुमार चौधरी – एसपी बहराइच
शैलेश पांडेय – एसएसपी प्रयागराज
अभिषेक यादव – एसएसपी मथुरा
प्रभाकर चौधरी – एसएसपी आगरा

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: