
गोरखपुर में बोले सीएम योगी, प्रदेश हुआ दंगा मुक्त
गोरखपुर गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में लोकार्पण व शिलान्यास समारोह के दौरान कहा कि
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत होने से निवेश और रोजगार के अवसर बढ़े हैं। प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार है तो किसानों का सम्मान भी है विकास के लिए आधारभूत संरचना की परियोजनाएं हैं तो गरीबों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं हैं।
विदिशा प्रवास पर गोरखपुर गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में लोकार्पण व शिलान्यास समारोह के दौरान कहा कि सरकार के 100 दिन पूरे हुए। इस दौरान सरकार ने कई वादों पर अमल किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में 500000 लोगों को प्रत्यक्ष 2400000 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार का मार्ग प्रशस्त हुआ है उत्तर प्रदेश देश की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यदि प्रदेश के राजा की नियत साफ हो तो विधाता भी सफलता की नई ऊंचाइयों पर पहुंच आते हैं। नया प्रदेश उत्तर प्रदेश सबके सामने हैं या वही प्रदेश है जहां 2017 से पहले आए दिन दंगे होते।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां पहले छोटी बातों का दंगे होते थे वहां अब सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ी जाती कुर्बानी को लेकर दंगे नहीं होते हैं सभी धार्मिक स्थलों से तेज आवाज लाउडस्पीकर उतार दिए गए। सरकार ने तय किया कि लाउड स्पीकर की आवाज धार्मिक स्थल के परिसर तक ही होनी चाहिए।