
फिल्म ‘कुत्ते’ में पुलिस वाले का किरदार निभाने पर अर्जुन कपूर ने साझा किया अनुभव, कहा- ”मेरे लिए यह लकी चार्म है”
एंटरटेमेंट डेस्क : पिछले हफ्ते अर्जुन कपूर(Arjun Kapoor) की अपकमिंग फिल्म ‘कुत्ते’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। बॉलीवुड के फेमस निर्देशक विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज ‘कुत्ते’ के जरिए बतौर डायरेक्टर इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। अर्जुन कपूर की यह फिल्म काफी समय से अपने टाइटल को लेकर सुर्ख़ियों में है। एक्टर अर्जुन कपूर ने इस फिल्म में एक पुलिस अफसर की भूमिका निभाई है जिसका अनुभव उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर साझा किया है।
ये भी पढ़े :-SSR Suicide Case : हॉस्पिटल के कर्मचारी के दावे के बाद सुशांत की बहन ने लगाई CBI जांच की मांग
एक इंटरव्यू में अभिनेता ने फिल्म ‘कुत्ते’ में अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा कि ‘एक तरफ वह कानून का पालन करने वाले पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उसे अपने निजी मकसद के लिए कानून तोड़ना पड़ रहा है। एक्टर ने यह भी कहा कि पूरे पुलिस रूटीन को पूरा करना, खाकी वर्दी पहनना, सलामी देना आदि बेहद अच्छा लगा था। बता दें कि फिल्म ‘कुत्ते’ के ट्रेलर को इंडस्ट्री के सभी दोस्तों से प्यार मिल रहा है।