
मास्क ना लगाने पर पुलिस से बहस, दंपत्ति ने कहा कोरोना से नहीं मंगलवार को झूठ बोलने से मरोगे
मध्यप्रदेश के रीवा का एक ऐसा मामला सामने आया है जहां दंपत्ति के साथ मास के ना पहनने को लेकर जमकर बहस हो गई आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी उस दौरान पति पत्नी को मास कितना लगाने पर रोक दिया गया इसके बाद पति पत्नी की पुलिसकर्मियों से जमकर बहस हो गई यही नहीं इस बहस से मंगलवार बीच में आ गया और मांस के नहीं लगाने वाले दंपत्ति ने पुलिस से कहा कि कोरोना से नहीं मंगलवार को झूठ बोलने से मरोगे।
कहासुनी के बीच ले आए हनुमान जी
माफ करना लगाने का पूरा मामला हनुमान जी को बीच में ले आया दर्शन नियमों को ताक पर रखने वाले दंपत्ति ने पुलिस से यह कह दिया कि मंगलवार को अगर झूठ बोलोगे तो मरोगे बताया जा रहा है कि पत्नी आर्थिक अपराध ब्यूरो में काम करती है जब पुलिस ने जांच करना पहनने के लिए उन्हें रोका तो वह पुलिस से अजीबोगरीब तर्क देकर बहस करने लगे।
यह भी पढ़े : Breaking News : मध्य प्रदेश बोर्ड ने भी रद्द की 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं
दरअसल, रीवा पुलिस कोविड के प्रोटोकॉल पालन करने की अपील कर रही थी तो वहीं, एक दंपती नियमों को ताक पर रख रहा था. ये मामला रीवा के चोरहटा थाना के हाइवे का है. अनलॉक होने के बाद भी पुलिस ने चेकिंग लगा रखी थी. उसी दौरान ईओडब्ल्यू में काम करने वाली महिला अपने पति के साथ स्कूटी में जा रही थी. मास्क ना लगाने के एवज में पुलिस ने महिला को रोक लिया जिस पर पति-पत्नी भड़क गए और पुलिस से बहस करने लगे.