
UP Election : चुनाव से पहले आज अवध क्षेत्र के विधायकों और सांसदों की बैठक
आगामी होने वाले विधानसभा से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रदेश के सभी सांसद और विधायकों के क्षेत्र से बैठक कर उनका फीडबैक लेंगे।
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रदेश के सभी सांसद और विधायकों के क्षेत्र से बैठक कर उनका फीडबैक लेंगे। आगामी वर्ष के पहले तिमाही में होने वाले चुनाव को लेकर जहां सभी पार्टियां चुनावी मोड में नजर आ रही हैं वही आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा से पहले संगठन के समस्त पदाधिकारियों समेत सांसदों विधायकों की बैठक लेंगे इसके लिए आज क्षेत्रवार बैठकों का सिलसिला शुरू हो जाएगा सबसे पहले अवध क्षेत्र में आने वाले सांसदों विधायकों संगठन के पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री आवास पर बुलाया गया है।
मुख्यमंत्री आवास के सूत्रों के मुताबिक आज शाम 4:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक बैठकों का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। इन बैठकों के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले विधायकों के क्षेत्र का फीडबैक लेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहेंगे
अवध क्षेत्र के जिले….
अवध क्षेत्र में बीजेपी के 15 संघात्मक जिले आते हैं जिस में लोकसभा की 16 सीटें जिसमें 13 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अवध क्षेत्र में जीती गई कुल सीटों की संख्या में जो क्षेत्र आते हैं उनमें खीरी सीतापुर मिश्रिख हरदोई लखनऊ मोहनलालगंज उन्नाव अयोध्या बाराबंकी कैसरगंज बहराइच गोंडा और धौरहरा सीट है।
वही अवध क्षेत्र में 82 विधानसभा सीटें हैं जिनमें से 67 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है आज होने वाली बैठक में इन सभी जिलों के मंत्री और विधायक शामिल होंगे जिनमें कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा महिला बाल विकास मंत्री स्वाति सिंह कानून मंत्री बृजेश पाठक नगर विकास मंत्री आशीष टंडन राज्य मंत्री पलटू राम शामिल है।