मानसून सीजन में क्या आपके मेकअप प्रोडक्ट्स भी हो रहे है खराब, तो इन ट्रिक्स को करें फॉलो …
मानसून में मेकअप बचा पाना ही काफी मुश्किल होता है। ऐसे में मेकअप को खराब होने से बचाने के लिए आपको खास टिप की जरूरत पड़ सकती है। दरअसल बारिश के मौसम में नमी ज्यादा हो जाती है। इसलिए प्रोडक्ट खराब हो जाते हैं। आज हम आपको इस प्रोडक्ट्स को खराब होने से बचाने से कुछ खास टिप्स बताने जा रहे हैं।
ये भी पढ़े :- बरसात के मौसम में भूल से भी न खाएं ये हरी सब्जियां, वरना उठाना पद सकता है ये नुकसान
मानसून में मेकअप को खराब होने से कैसे बचाएं ?
एयर कंटेनर की मदद लें
नमी ज्यादा होने की वजह से प्रोडक्ट्स खराब होने का खतरा बना रहता है। इसलिए कोशिश करें की एयर कंटेनर का इस्तेमाल करें।
ब्रश की करें सफाई
एक बार मेकअप करने के बाद कोशिश करें की आप अपने ब्रश को अच्छे से साफ कर लें। क्योंकि बारिश के मौसम में बैक्टीरिया भी पनपने लगते हैं।
ये भी पढ़े :- त्वचा को चमकदार बनाने के लिए घर पर करें मिल्क फेशियल
ब्लो ड्राई का करें इस्तेमाल
बारिश के मौसम में मेकअप सुखाने में भी अधिक समय लगता है। इसलिए आप ब्लो ड्राई का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सूंघकर मेकअप करें अप्लाई
मेकअप करने से पहले मेकअप को एक बार सूंघ कर देख लें। क्योंकि बारिश के मौसम में मेकअप में से भी महक आने लगती है, अगर ऐसा हो तो मेकअप इस्तेमाल करने लायक नहीं है।