ऐम्बुलेंस पर मनमाना नियंत्रण, हॉस्पिटल इंदौर में प्रीपेड बूथ की तैयारी
अस्पताल प्रबंधन और ट्रैफिक पुलिस एम्बुलेंस लोगों पर अंकुश लगाने के लिए कार्य योजना बनाएगी। इसके तहत एमवायएच परिसर में प्रीपेड बूथ बनाए जाएंगे। माई हॉस्पिटल से मरीजों और शवों को लाने-ले जाने के लिए दरें तय की जाएंगी। एम्बुलेंस चालकों को भी अपने वाहनों का पंजीकरण कराना होगा। इसके लिए उन्हें मासिक शुल्क भी देना होगा।
गौरतलब है कि दो दिन पहले माई अस्पताल परिसर में दो एंबुलेंस चालकों में मारपीट हो गई थी। एंबुलेंस चालकों की मनमानी यहां पुरानी समस्या है। एंबुलेंस पूरे परिसर में खड़ी रहती हैं। उन पर मरीजों को अस्पताल से घर पहुंचाने के नाम पर एंबुलेंस चालकों से रंगदारी वसूलने का भी आरोप है.
एमवायएच अधीक्षक डॉ. पीएस ठाकुर ने बताया कि अस्पताल में प्रीपेड बूथ बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मामले को लेकर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों से बात की गई है। डॉ. ठाकुर ने प्रीपेड बूथ व्यवस्था की जानकारी देते हुए कहा कि सभी एम्बुलेंस चालकों को अपने वाहनों का अस्पताल में पंजीकरण कराना होगा. ऑपरेटरों से एक निश्चित मासिक शुल्क लिया जाएगा। प्रीपेड बूथ पर 24 घंटे स्टाफ तैनात रहेगा। बारी-बारी से एंबुलेंस को यह काम सौंपा जाएगा।