
मेरठ: आज खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ महीने पहले ही मेरठ में शहीदों के सम्मान में अमर जवान ज्योति का तोहफा दिया
मेरठ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ के सरधना के अलावा गांव में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर मंच से लेकर सड़क तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में आखिरी समय में कुछ बदलाव किया गया है। धानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले हेलीपैड से सीधे खेल विश्वविद्यालय पर मंच में जाते लेकिन आप प्रधानमंत्री सेना के हेलीपैड से उतरने के बाद शहीद स्मारक अमर जवान ज्योति स्थल और राजकीय संग्रहालय का अवलोकन करेंगे। गया जाने की प्रधानमंत्री से की स्मारक पर पुष्प अर्पित करेंगे और अमर जवान ज्योति स्थल पहुंचकर भी क्रांति की धरा को प्रणाम करेंगे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ महीने पहले ही मेरठ में शहीदों के सम्मान में अमर जवान ज्योति का तोहफा दिया था। वही 17 दिसंबर को एक करोड़ 74 लाखों रुपए की लागत से बने राजकीय संग्रहालय को भी निहारेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए कार्यक्रम के मुताबिक हुआ 11:50 पर एडिट पर उतरेंगे इसके बाद वहां शाहिद स्मारक पर पुष्प अर्पित करेंगे वही अमर जवान ज्योति और राजकीय संग्रहालय निहारेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सड़क मार्ग के द्वारा काली पलटन मंदिर जाएंगे। मंदिर में दर्शन करने के पश्चात प्रधानमंत्री कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
मंजू चित्र मेरठ मंडल के कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में बन रहे पहले मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और स्थानीय सांसद संजीव बलयान मौजूद रहेंगे।