यूपी डीएलएड 2021 में प्रवेश के लिए शुरू होंगे 20 जुलाई से आवेदन,जानें पूरी डिटेल
कोरोना संक्रमण की स्थिति कंट्रोल होने पर प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए राहत की खबर सामने आई हैं। भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट आने के साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं भी अब शुरू होने लगी हैं। अब यूपी परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने डीएलएड प्रशिक्षण 2021 के लिए इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं को राहत दी है।
डीएलएड 2021 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 20 जुलाई को दोपहर 12 बजे के बाद से शुरू होगी।
विभाग के सचिव संजय उपाध्याय के अनुसार ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 अगस्त फिक्स की गई है। ऑनलाइन आवेदन शुल्क 11 अगस्त तक जमा किए जाएंगे ।
ये भी पढ़े :-प्रधानमंत्री मोदी का काशी दौरा, कार्यक्रम में आंशिक फेरबदल, यहां देखें पूरी अपडेट
पूर्ण आवेदन का प्रिंट आउट लेने की अंतिम तिथि 12 अगस्त है। आवेदन करने के लिए शैक्षिक अर्हता, आयु, आवेदन शुल्क, चयन का मानक एवं संबंधित अन्य दिशा-निर्देश website updeled.gov.in पर उपलब्ध हैं।
इसी वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण फार्म, आवेदन शुल्क जमा करने के लिए SBI का लिंक एवं ऑनलाइन आवेदन पत्र भी उपलब्ध कराया गया है।
छात्र-छात्राओं को खासतौर पर निर्देशित किया गया है कि ऑनलाइन आवेदन में अंकित डिटेल में संशोधन का कोई अवसर नहीं दिया जाएगा।
ऐसे में बोर्ड की तरफ से सुझाव दिया गया है कि अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन के समय पंजीकरण फार्म फाइनल सेव करने से पहले ऑनलाइन अंकित अपनी डिटेल का मिलान ओरिजिनल अभिलेख से जरूर कर लें। इसके साथ ही उन्हें रजिस्ट्रेशन फाइनल सेव करने से पूर्व एक घोषणा पत्र पर आज्ञा देनी होगी।
डीएलएड प्रशिक्षण के लिए यूपी के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों, CTE वाराणसी तथा NCET से मान्यता के बाद शासन से संबद्धता प्राप्त प्राइवेट डीएलएड प्रशिक्षण संस्थानों में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
प्रदेश सरकार से संबद्धता प्राप्त अल्पसंख्यक संस्थानों में भी शासनादेश के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा। इस तरह प्रदेश के सरकारी व प्राइवेट संस्थानों में करीब 2,42000 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा