फ़िल्म ”रॉकेट्रीः द नांबी” को स्कूली बच्चों को मुफ्त दिखाए जाने की उठी अपील, माधवन ने लिखा इमोशन पोस्ट
हालही में रिलीज हुई की फिल्म ”रॉकेट्रीः द नांबी” समीक्षकों के साथ दर्शकों का भी काफी दिल जीत रही है। इस मूवी के साथ ही माधवन ने अपने एक्टिंग कैरियर के साथ निर्देशन कैरियर की भी शुरुआत की है. यह फिल्म लोकप्रिय वैज्ञानिक नांबी नारायणन के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म को कहानी को बायोपिक रॉकेट वैज्ञानिक नांबी नारायणन(Nambi Narayanan) पर लगे देशद्रोह के आरोप और उनके इससे बाहर आने की कहानी बताती है।
I am so touched . Thank you Mr. Ram. https://t.co/xUx2psAoVL
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) July 4, 2022
यह फिल्म रॉकेट साइंस से संबंधित है, जो अगली पीढ़ी के लिए एक बड़ी सीख साबित हो सकती है, इसलिए तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में एक लोकप्रिय थिएटर ने जिला प्रबंधन से स्कूली छात्रों को ‘रॉकेटरी’ की मुफ्त स्क्रीनिंग करने का अनुरोध किया है। इस बात की जानकारी मिलते ही माधवन ने थिएटर के इस पहल का आभार जताया है। माधवन ने थिएटर के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने लिखा, ‘मैं बहुत भावुक हो रहा हूं। थैंक्यू मिस्टर राम।’
ये भी पढ़े :- पोर्न इंड्रस्टी में शोक की लहर, 31 वर्षीय पोर्न अभिनेत्री Wednesday Nyte का हुआ निधन
गौरतलब है कि 1990 और 2000 के दशक की शुरुआत में महात्मा गांधी और तमिलनाडु के दिवंगत मुख्यमंत्री कामराजर(Chief Minister Kamarajar) की उपलब्धियों को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए उन पर आधारित फिल्में दिखाई गई थीं। अब लंबे समय बाद एक बार फिर किसी फिल्म को दोबारा स्कूली बच्चों को दिखाने का अनुरोध किया गया है।