
हरियाणा के भिवानी में सामने आया तेज रफ्तार का कहर, कैंटर ने बाइक और साइकिल कुचला, इतने की हुई मौत
भिवानी : हरियाणा के जिला भिवानी के बवानीखेड़ा के मिलकपुर गांव से एक बड़ा हादसा सामने आया है. इस सडक दुर्घटना में मौके पर ही मां-बेटे सहित तीन की मौत हो गई और एक व्यक्ति गम्भीर रूप से जख्मी हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक और साइकिल सवार चार लोगों को कुचल दिया, जिसमें तीन लोगों की मौत और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ये भी पढ़े :- राजस्थान में बीजेपी प्रवक्ता राज्यवर्धन राठौड़ के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, जानिए क्या है पूरा मामला ?
हादसे से आक्रोशित ग्राम वासियों ने लगाया जाम
इस हादसे से गुस्साएं ग्रामवासियों ने भिवानी-हांसी मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया। वही प्रदर्शन कर रहे ग्रामवासियों का कहना है की , पिछले काफी समय से दुर्घटना के स्थान पर ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे थे, लेकिन प्रशासन ने इसकी कोई सुनवाई नहीं की। जिसके कारण मां-बेटा सहित तीन लोग हादसे का शिकार हो गए और मौत हो गई।
ये भी पढ़े :- रक्सौल – नरकटियागंज रेलखंड पर चलती ट्रेन में लगी आग , जानिए क्या है आग लगने की वजह?
मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस
हादसे की जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची है. पुलिस टीम ने दुर्घटना स्थल का जायदा लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं सभी मृतक और घायल मिलकपुर गांव के निवासी बताए जा रहे है।