
IndiaIndia - World
संजय पांडे बने मुम्बई पुलिस के नए कमिश्नर, जानिए कौन हैं ये?
संजय पांडे को मुंबई पुलिस का नया कमिश्नर बनाया गया है। वहीं महाराष्ट्र सरकार ने मौजूदा पुलिस कमिश्नर हेमंत नगरले का तबादला कर दिया है। बता दें कि संजय पांडे की गिनती काफी ईमानदारी और खुद्दार अधिकारियों में होती है।
आखिर कौन हैं संजय पांडे ?
बता दें कि संजय पांडे 1986 बैच के आईपीएस (IPS) अधिकारी हैं। उन्होंने आईआईटी कानपुर से पढ़े हैं। साल 1992-93 में जब मुंबई सांप्रदायिक दंगों की आग में झुलस उठी, तो पांडे उस वक्त बतौर डीसीपी कमान संभाल रहे थे। उन्होंने जल्द ही पूरी सूझबूझ से हिंसा पर काबू पा लिया था। श्री कृष्ण कमीशन ने इसके लिए उनकी तारीफ भी की थी। कहा जाता है कि इस दौरान संजय पांडे का सत्ता में बैठे कई नेताओं से विवाद भी हुआ, लेकिन वो कभी झुके नहीं।