कोलकाता की सड़कों पर बेटी को गोद में लेकर घूमती दिखीं अनुष्का शर्मा, फैन्स ने दिया ये रिएक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म चकदा एक्ट्रेस को लेकर खास बिजी चल रही हैं। शादी के बाद अब वे अहम किरदार में इस फिल्म में नजर आएंगी। हाल ही में अनुष्का कोलकाता अपनी बची फिल्म की शूटिंग को पूरा करने गई हैं। जहां वे अकेली नहीं हैं उनके साथ उनकी बेटी वामिका भी दिखाई दे रही है।
अनुष्का की कई तस्वीरें सामने आईं हैं। एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि अनुष्का शर्मा कोलकाता के काली घाट के दर्शन करने पहुंची हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में देखा जा सकता है कि अनुष्का बेटी को गोद में उठाए सड़क पर खड़ी नजर आ रही हैं। वे एक दम साधारण कपड़ों में दिख रही हैं उन्होंने फेस पर मास्क भी लगाया है। जिस वजह से लोग उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं।
ये भी पढ़े :- भारती सिंह और पति हर्ष लिंबाचिया की बढ़ी मुश्किलें, ड्रग्स मामले में NCB ने दाखिल की 200 पन्नों की चार्जशीट
अनुष्का शर्मा की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को देख फैन्स को अनुष्का और वामिका को पहचान ही नहीं पा रहे हैं। एक फैन ने कहा यकीन ही नहीं हो रहा अनुष्का ऐसे सड़कों पर भी घूमती हैं तो वहीं दूसरे फैन ने कहा देख लेना मैम कोई वामिका की पीछे से फोटो ना खींच ले। खबरों की माने तो अनुष्का की यह फिल्म 1 फरवरी साल 2023 को रिलीज होगी।