EntertainmentTrending

FIFA World Cup की जीत पर अनुपम खेर ने साझा किया वीडियो, लिखा- ‘अगर मेरे बाल होते तो मैं भी मेस्सी के चेहरे वाला…”

एंटरटेमेट डेस्क : कतर में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप के सांसें रोक देने वाले फाइनल मैच में पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने फ्रांस को शिकस्त देकर कप अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही लियोनेल मेस्सी का फुटबॉल विश्व कप जीतने का सपना भी पूरा हो गया। इस मैच को लेकर बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां भी लगातार ट्वीट कर रही हैं और अर्जेंटीना को बधाई दे रही हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

इस वीडियो के साथ ही उन्हें एक बात का रंज भी नजर आ रहा है। इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपने बालों में मेस्सी का चेहरा बनवाता नजर आ रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा है, ‘अगर मेरे बाल होते, तो कल का मैच देखने के बाद क़सम से मैं भी यही हेयर स्टाइल के बाल कटवाता, मेस्सी बाबा की जय हो।’ इस तरह उन्हें इस बात का रंज है कि उनके बाल नहीं हैं। अनुपम खेर के इस वीडियो पर अब फैंस मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘लेकिन सच्चाई तो ये है अनुपम सर कि अगर आपके पास बाल होते तो आप ये पोस्ट ही नहीं करते और किसी दूसरे तरीके से मेस्सी का प्रशंसा कर रहे होते।’

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: