एंटनी ब्लिंकन ने सिविल सोसाइटी ऑर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन अपने दो दिवसीय दौरे पर आए भारत। प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री के साथ करेंगे बैठक। कोविड-19 और इंडो-पेसिफिक समेत कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा।
नई दिल्ली। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन अपने दो दिवसीय दौरे पर भारत आए हुए हैं। इस दौरान उन्होंने बुधवार को सिविल सोसाइटी ऑर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। ब्लिंकन ने इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए दिया। ब्लिंकन ने ट्वीट कर कहा कि, भारत और अमेरिका लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रतिबद्धता को साझा करते हैं और हमारे बीच इन्हीं संबंधों के कारण भारत बहुलवादी समाज को दर्शाता है।
अपने पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि एंटनी इससे पहले देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सचिव अजीत डोभाल से मिले थे। वहीं, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके साथ विदेश मंत्री जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार एंटनी की प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री के साथ बैठक के दौरान कोविड-19 और इंडो-पेसिफिक समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
ब्लिंकन आज प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति का संदेश देंगे। जनसंदेश खासतौर पर भारत अमेरिका जापान ऑस्ट्रेलिया के प्रमुखों की बैठक से संबंधित होगा। इन सभी के बीच इस वर्ष होने वाली बैठक को लेकर दोनों देशों के बीच लगातार संपर्क जारी है।
आपको बता दें कि अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन की यह पहली भारत यात्रा है जिसके लिए वह कल शाम नई दिल्ली पहुंचे थे। सियासी बुद्धिजीवियों का मानना है कि ब्लिंकन के भारत आने से भारत और अमेरिका के बीच विपक्षी रिश्तो को नई दिशा मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: बादल फटने से 40 लोग लापता, गृहमंत्री ने कहा- जान बचाना प्राथमिकता