
कार में विस्फोटक को लेकर तिहाड़ जेल में बंद आतंकी ने क्यों बोला था झूठ?
तिहाड़ जेल में बंद आतंकी अख्तर के एक बहुत बड़े झूठ से पर्दा उठ गया है बता दें की आतंकी अख्तर एक बडे़ आतंकी संगठन से ताल्लुक रखता है और वह 2013 हैदराबाद ब्लास्ट केस में तिहाड़ की जेल में बंद है । बता दें कि अख्तर के एक झूठ से पर्दा उठने के बाद एक नया मोड़ सामने आ गया है। खुलासे में पता चला है कि एंटीलिया के बाहर पार्क कार में विस्फोटक रखने की जो बात आतंकी अख्तर ने मानी थी वह गलत थी, और आतंकी अख्तर ने इस पूरे मामले में झूठ बोला था।

पुलिस जांच में हुआ खुलासा
राजस्थानी पुलिस की जांच के बाद यह मामला सामने आया की मुजाहिद्दीन के आतंकी अख्तर ने यह सब झूठ इसलिए बोला था ताकि मैं अपनी महत्ता बनाए रख सके वह चाहता था कि लोग उसके बारे में बातें करें। आपको ज्ञात हो कि बीते 10 मार्च को केंद्र जांच एजेंसी ने टेलीग्राम मैसेजिंग एप पर एक मैसेज को ट्रेस किया था जो एक आतंकी संगठन जसोल हिंद से जुड़ा हुआ था। जशपुर हिंद ने मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर 25 फरवरी को खड़ी स्कॉर्पियो में 20 जिलेटिन की जिम्मेदारी ली थी।
यह भी पढ़े : दिल्ली पहुंचकर प्रियंका-राहुल से सचिन पायलट ने की मुलाकात
दिल्ली पुलिस के अफसर ने बताया कि हमने रिपोर्ट जमा कर दी है और उसमें बताया गया है कि तिहाड़ में बंद अख्तर ने झूठे दावे किए थे। अख्तर से घंटों पूछताछ की गई। शुरुआत में उसने तो हमें बहकाने के लिए दावा किया कि टेलीग्राम पर बना आतंकी ग्रुप असली है।