उपहार सिनेमा कांड में अंसल ब्रदर्स व अन्य दोषियों ने साल साल की सजा को सेशन कोर्ट में दी चुनौती
दिल्ली। दिल्ली के उपहार सिनेमा में हुए अग्निकांड के दोषी अंसल ब्रदर्स और अन्य ने सबूतों से छेड़छाड़ के केस में मिली सात वर्षों की सजा को सेशन कोर्ट में चुनौती दी है। इस मामले में सबूतों से छेड़छाड़ को लेकर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने अपराधियों को सात साल की सजा सुनाई थी। सेशन कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए 17 नवम्बर की डेट दी है। इस केस में कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है।
दरअसल , यह पूरा मामला साल 1996 की तारीख 13 का है। इस दिन सिनेमा हॉल में बॉर्डर फ़िल्म के एक शो के दौरान आग लग गयी थी। इस आग में 59 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले अंसल ब्रदर्स यानी सुशील अंसल और गोपाल अंसल को दो सालों की कैद की सजा सुनाई गई थी। जबकि कोर्ट ने दोनों की को काटी गई सजा और 30-30 करोड़ जुर्माने के बाद रिहा भी कर दिया था। इस जुर्माने से प्राप्त पैसे का इस्तेमाल ट्रामा सेंटर के लिए किया जाना था।