नाम बदले गए जिलों में एक और नाम शुमार, अब मियागंज का नाम होगा मायागंज
मियागंज के बारे में 2017 चुनाव में ही मुख्यमंत्री योगी ने वादा किया था कि इसका नाम बदलकर मायागंज रखा जाएगा। ऐसा बताया जा रहा है कि मियागंज का नाम बदलने की कार्यवाही क्षेत्रीय विधायक बंबालाल दिवाकर ने पत्र लिखकर शुरू करवाई है।
नई दिल्ली : अपने पूरे कार्यकाल में चाहे योगी सरकार ने अपनी कोई भी बात यह वादा पूरा किया हो या नहीं पर अपना एक वादा जरूर पूरा किया और वह है शहरों और जिलों के नाम बदलने का। अब इस लिस्ट में नया नाम उन्नाव के मियागंज का आ गया है। जिसका जल्द ही नया नाम मायागंज होने वाला है।
बता दें कि इससे पहले भी योगी सरकार ने कई शहरों का नाम बदला है जिसमें इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज तो मुगलसराय का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रखा गया है। इस पर जब सरकार से जवाब मांगा जाता है तो योगी जी ने पहले ही अपने एक वक्तव्य में कह दिया था कि हम सिर्फ उन जगहों के नाम बदल रहे हैं जिनके नाम पहले बदले गए थे हम उनको सिर्फ उनके पुराने और असली नाम वापस कर रहे हैं।
वैसे आपको यह भी बता दें की मियागंज के बारे में 2017 चुनाव में ही मुख्यमंत्री योगी ने वादा किया था कि इसका नाम बदलकर मायागंज रखा जाएगा। ऐसा बताया जा रहा है कि मियागंज का नाम बदलने की कार्यवाही क्षेत्रीय विधायक बंबालाल दिवाकर ने पत्र लिखकर शुरू करवाई है।
साथ ही साथ सरकार जिलों और शहरों के ही नहीं बल्कि रेलवे स्टेशन तक के नाम बदल चुकी है। जिसकी शुरुआत मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलने से हुई और उसके बाद प्रयागराज के चार स्टेशन के नाम भी बदल दिए गए जिनमें इलाहाबाद जंक्शन ,इलाहाबाद सिटी स्टेशन ,रामबाग और इलाहाबाद छिवकी स्टेशन शुमार है।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश : बच्चों को ऑनलाइन संसाधन उपलब्ध कराने के सवाल पर बेसिक शिक्षा मंत्री जी नहीं दे पाए जवाब