
UP : मुख्यमंत्री योगी ने पीएम मोदी से राजभवन में की मुलाकात
अमौसी एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री मोदी सीधे राजभवन पहुंचे जहां
लखनऊ: तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन में मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी DGP प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंचे थे इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी से राजभवन में मुलाकात की। अमौसी एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई मंत्रियों ने उनका स्वागत किया।
गौरतलब है कि अमौसी एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री मोदी सीधे राजभवन पहुंचे जहां उन्हें रात्रि विश्राम करना था राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री मोदी आज बीजेपी प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए क्या केंद्रीय मंत्री समय दोनों राज्यमंत्री प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद थे।
प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ के बीच हुई मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद सकारात्मक बदलाव आए हैं आजादी के बाद से 2019 तक देश में जितना निवेश आया उससे अधिक निवेश बीते 2 सालों में आया है। उन्होंने कहा कि देश में 2 सालों में 13000 करोड़ का निवेश आया है। उन्होंने कहा कि पिछले 4 साल में जितने सैलानी नहीं आए उससे अधिक इस वर्ष आए हैं।देश में जो थोड़ी बहुत घटनाएं हो रही हैं उन्हें रोकने के लिए वहां की पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने काफी अच्छा काम किया है।