केंद्रीय वित्तमंत्री का एक और झटका, मुद्रीकरण योजना की हुई घोषणा
प्रधानमंत्री के मुद्रीकरण योजना के विरोध में राहुल ने कहा कि इसके परिणाम स्वरूप केवल कुछ व्यवसाय बचे रहेंगे और रोजगार के अवसर बहुत ही कम हो जाएंगे।
नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल अचानक से 600000 करोड रुपए की मुद्रीकरण योजना की घोषणा कर दी। जिसे सुनकर सिर्फ राजनीतिक पार्टियां ही नहीं बल्कि पूरा देश चौक गया और इसका विरोध चालू हो गया। कांग्रेस पार्टी ने इस निर्णय के लिए सरकार पर कड़ा प्रहार किया।
कांग्रेस ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य” दो तीन निजी खिलाड़ियों की मदद करना है।” साथ ही भाजपा के इस आरोप का भी विरोध किया कि कांग्रेस के शासन में भारत में कोई विकास नहीं हुआ। प्रधानमंत्री के मुद्रीकरण योजना के विरोध में राहुल ने कहा कि इसके परिणाम स्वरूप केवल कुछ व्यवसाय बचे रहेंगे और रोजगार के अवसर बहुत ही कम हो जाएंगे।
साथ ही और बोलते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा मैं युवाओं को बताना चाहता हूं कि देश क्या बेच रहा है …और कौन सी संपत्ति किसके पास जा रही है। उन्होंने कहा कि यहां ‘दो से तीन निजी खिलाड़ियों को बेचा जा रहा है ‘मैंने करोना पर बात की आप सभी हंसी और आपने देखा और अब मैं यह कह रहा हूं कि इसका इस देश के भविष्य पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ेगा।
बता दें कि सरकार के अनुसार इस योजना के तहत उनका उद्देश्य बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में निजी कंपनियों को शामिल करके ‘अनलॉकिंग वैल्यू’ करना है। साथ ही बता दे की इस योजना के अंतर्गत 25 हवाई अड्डे, 40 रेलवे स्टेशनों ,15 स्टेडियमों सहित अन्य प्रतिष्ठानों की पहचान की गई है।
यह भी पढ़ें: नाम बदले गए जिलों में एक और नाम शुमार, अब मियागंज का नाम होगा मायागंज