
सर्दियों में हम अपने आपको कितना भी प्रोटेक्ट करने की कोशिश क्यों ना कर लें। हमारी स्किन तो रफ होनी शुरू हो जाती है, लेकिन सबसे ज्यादा हमारी हील्स यानी की एड़ियां होती हैं। हम कितनी भी क्रीम क्यों ना लगा लें। ये फट ही जाती हैं साथ ही ये काली भी पड़ने लगती हैं। वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी खास टिप्स जिससे आपके पैरों की एड़ियां एक दम खूबसूरत बन जाएंगी। चलिए आज जानते हैं कुछ खास टिप्स।
ये भी पढ़े :- बालों के लिए बहुत लाभदायक है नारियल का दूध, जानिए इसके प्रयोग का सही तरीका
पेट्रोलियम जेली के साथ करें हल्दी का इस्तेमाल
पेट्रोलियम जेली जल्द ही स्किन रिपेयर करने का काम करती है। इसके साथ ही अगर आप हल्दी का प्रयोग करेंगे तो ये स्किन को चमकाने के साथ ही छोटे मोटे घाव और दर्द को भी दूर करेगी।
ये भी पढ़े :- किडनी के लिए बेहद नुकसानदेह है इन चीजों का सेवन, आज ही छोड़ें..
पेट्रोलियम जेली के साथ शहद और नींबू
अगर आप पैर हल्के गुलाबी और चमकदार चाहते हैं तो पेट्रोलियम जेली लें एक बाल्टी में गुनगुना पानी में उसमें थोड़ी जेली एड करें साथ ही एक नींबू और शहद को मिक्स करें। 20 मिनट तक पैर डुबोने के बाद आप पैर को साथ करके टॉवल से पोंछ लें 2 3 सेट अप में आपके पैर किसी फिल्मी सितारे से कम नहीं होंगे।