Trending

Ankita Murder Case : फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाने को कोर्ट से किया अनुरोध, नहीं बचेंगे अपराधी – सीएम धामी

उत्तराखंड :  उत्तराखंड के ऋषिकेश के अंकिता हत्याकांड(ankita murder case) जारी पड़ताल के दौरान इस मामले में को लेकर सीएम धामी(CM Dhami) ने कहा है कि,  ”फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चले इसके लिए न्यायालय से अनुरोध कर लिया गया है। इससे गुनाहगारों को तत्काल सजा मिलेगी। भविष्य के लिए ये घटना नजीर बने और आगे आने वाले समय में हमारी बेटियां सुरक्षित रहें इसके लिए ये फैसला लिया गया है। ”

सीएम ने कहा कि, ”अंकिता के साथ जघन्य अपराध हुआ है। कोई भी अपराधी जांच से नहीं बचेगा और न ही किसी कीमत पर छूटेगा। दोषियों को सख्त और जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है। इसके लिए मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा। उत्तराखंड में इस तरह की घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ”

ये भी पढ़े :-Ankita Murder Case : सीएम धामी ने की बड़ी कार्यवाही, पड़ताल के लिए एसआइटी का किया गठन

होटल, रिजॉर्ट और गेस्ट हाउस में कार्यरत महिलाओं की सुरक्षा के लिए लागू होंगे ये नियम 

अंकिता हत्याकांड के बाद उत्तराखंड सरकार ने होटल, रिजॉर्ट और गेस्ट हाउस में कार्यरत महिलाओं की सुरक्षा के लिए पर्यटन विभाग की ओर से सख्त नियमावली तैयार करने के आदेश दिए है। इस बात की जानकारी पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज(Satpal Maharaj)ने बताया कि, ”अंकिता हत्याकांड के आरोपियों को सख्त सजा दिलाने के लिए सरकार की ओर से कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। होटल, रिजॉर्ट व गेस्ट हाउस में काम करने वाली बेटियों की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने के लिए पर्यटन विभाग को निर्देश दिए गए हैं। उनकी सुरक्षा के लिए सख्त नियमावली बनाई जाएगी।”

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: