Trending

Ankita Murder Case : सीएम धामी ने की बड़ी कार्यवाही, पड़ताल के लिए एसआइटी का किया गठन

देहरादून : उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुए अंकिता हत्‍याकांड(ankita murder case) उत्तराखंड सीएम धामी ने एसआइटी गठित करने के आदेश जारी किया है। इस ऐलान की जानकरी सीएम धामी ने सोशल मीडिया पर साझा की है। सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में उन्होंने कहा की , ”दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक पीरेणुका देवी के नेतृत्व में एसआइटी(SIT) का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से जांच के आदेश दिए गए हैं।”

ये भी पढ़े :- कनाडा में भारतीयों के विरुद्ध बढ़ते नफरती अपराधों को लेकर विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

”दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा ” – सीएम धामी 

मुख्‍यमंत्री धामी ने आगे लिखा कि, ”आरोपियों के गैर कानूनी रूप से बने रिजॉर्ट पर बुल्डोजर द्वारा कार्रवाई भी शुक्रवार देर रात की गई है। हमारा संकल्प है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”

वहीं शनिवार सुबह चीला बैराज से अंकिता का शव बरामद होने के बाद मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने अपनी संवेदनाएं व्‍यक्‍त की हैं। उन्‍होंने लिखा है कि आज प्रातः काल बेटी अंकिता का पार्थिव शव बरामद कर लिया गया। इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है।

ये भी पढ़े :- यूपी: गांधी जयंती पर मातृभूमि योजना लांच करेगी योगी सरकार

सीएम ने सभी रिसोर्ट की जांच के दिए आदेश 

बीते शुक्रवार को ऋषिकेश से सामने आए अंकिता हत्याकांड को लेकर सीएम धामी ने सभी रिसार्ट की जांच के आदेश जारी किया है। सीएम ने समस्त जिलाधिकारियों को आदेश देते हुए कहा की, ”वे प्रत्येक रिसार्ट की गहनता से पड़ताल सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि जो रिसार्ट अवैध रूप से बने हैं अथवा अवैधानिक रूप से संचालित हो रहे हैं, उनके विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाए साथ ही राज्यभर में स्थित होटल, रिसार्ट, गेस्ट हाउस में कार्यरत कर्मचारियों से भी उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली जाए। जहां भी शिकायतें मिलती हैं, उन पर गंभीरता से कार्रवाई की जानी चाहिए।”

 

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: